*भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर आखिर जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यों हैं गांव में कर रहा है अपनी मनमानी और तानाशाही*
यूपी सन्देश न्यूज प्रदेश प्रभारी पंकज

प्रदेश प्रभारी पंकज यूपी संदेश न्यूज कौशांबी से
कौशाम्बी //थाना कोखराज गांव कसिया पश्चिम तहसील सिराथू जिला कौशांबी के ग्राम प्रधान पंचम लाल चौधरी से गांव की जनता हैरान। कई बार प्रधान के कार्यों में घोटाला को लेकर संबंधित अधिकारी को सूचना दिया गया लेकिन प्रधान की बहुत ऊपर तक पकड़ होने के कारण तथा जिम्मेदार अधिकारी की जेब गरम कर देने पर अधिकारी भी जॉच को अनदेखा कर के चले जाते है। गांव की हर रास्ता जिसमें लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। न कभी नाली की सफाई होती है और नाली का पानी खड़ंजा पर लगातार बहता रहता है जहां तक की गांव के छोटे छोटे बच्चे पढ़ने के लिए उसी रास्ते से आते जाते है और भरा दलदल कीचड़ में फिसल कर गिर जाते।आखिर जिम्मेदार किसे ठहराया जाए?
*जांच का विषय बना है*
अगर कौशांबी जिलाधिकारी महोदय ग्राम प्रधान पंचमलाल चौधरी के कार्यों की जांच करें तो ग्राम प्रधान और सचिव पर गाज गिरना तय। पत्रकार जब खबर कवरेज करने के लिए ग्राम कसिया पश्चिम में जाते हैं तो पत्रकारों को गली गलौज एवं डरवाया धमकाया जाता है