Uncategorized

आतंकवाद का पुतला का पुतला दहन कर किया गया विरोध

यूपी संदेश न्यूज़ फतेहपुर

खखरेरू /फतेहपुर, बीते दिनों जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए   लोगो की आतंकवाद द्वारा निर्मम हत्या, के विरोध में आज नगर पंचायत खखरेरू मे नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी व व्यापार मंडल अध्यक्ष डी एस चंदेल (बाला जी )के नेतृत्व में खखरेरू कस्बे में आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध किया गया नगर के विभिन्न वार्डों सरदार पटेल नगर रक्षपालपुर चौराहे व अंबेडकर नगर दरियामऊ में विरोध प्रदर्शन कर व्यापारियों के साथ रक्षपालपुर तिराहा में पुलिस सहायता केंद्र के पास पाकिस्तानी पुतला फूंक कर व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ संकल्प लिया कि जब तक आतंकवाद का पूर्णतः सफाया नहीं होगा तब तक विरोध की आवाज बुलंद होती रहेगी पहलगाम आतंकी हमला कायरता पूर्ण और निंदनीय है निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया है, मानवता पर सीधा प्रहार है जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है आतंकवाद का मूल नाश जरूरी है नगर क्षेत्र में व्यापारियों ने सामूहिक बंदी कर आतंकवाद के खिलाफ पुरजर निंदा की  इस अवसर पर मुन्ना सिंह, सुनील चौधरी सभासद, सभासद प्रतिनिधि आदित्य मिश्रा,  प्रशांत केसरवानी ,नीरज सिंह, दिनेश गुप्ता समाज सेवी  ,श्यामू  पांडे ,कुंवर सिंह, तौफीक अहमद, , सुशील अग्रहरी, संदीप अग्रहरि, महेंद्र, सर्वेश अग्रहरि, चंदू केसरवानी, ओवैस खान अजय कुमार,बच्ची लाल, संदीप मोदनवाल,अंकित सिंह, सनी सिंह, अशोक संजय सिंह, सहित काफी संख्या में व्यापारी व नगर वासी मौजूद रहे,आतंकवाद का पुतला का पुतला दहन कर किया गया विरोध
खखरेरू /फतेहपुर, बीते दिनों जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए लोगो की आतंकवाद द्वारा निर्मम हत्या, के विरोध में आज नगर पंचायत खखरेरू मे नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी व व्यापार मंडल अध्यक्ष डी एस चंदेल (बाला जी )के नेतृत्व में खखरेरू कस्बे में आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध किया गया नगर के विभिन्न वार्डों सरदार पटेल नगर रक्षपालपुर चौराहे व अंबेडकर नगर दरियामऊ में विरोध प्रदर्शन कर व्यापारियों के साथ रक्षपालपुर तिराहा में पुलिस सहायता केंद्र के पास पाकिस्तानी पुतला फूंक कर व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ संकल्प लिया कि जब तक आतंकवाद का पूर्णतः सफाया नहीं होगा तब तक विरोध की आवाज बुलंद होती रहेगी पहलगाम आतंकी हमला कायरता पूर्ण और निंदनीय है निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया है, मानवता पर सीधा प्रहार है जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है आतंकवाद का मूल नाश जरूरी है नगर क्षेत्र में व्यापारियों ने सामूहिक बंदी कर आतंकवाद के खिलाफ पुरजर निंदा की इस अवसर पर मुन्ना सिंह, सुनील चौधरी सभासद, सभासद प्रतिनिधि आदित्य मिश्रा, प्रशांत केसरवानी ,नीरज सिंह, दिनेश गुप्ता समाज सेवी ,श्यामू पांडे ,कुंवर सिंह, तौफीक अहमद, , सुशील अग्रहरी, संदीप अग्रहरि, महेंद्र, सर्वेश अग्रहरि, चंदू केसरवानी, ओवैस खान अजय कुमार,बच्ची लाल, संदीप मोदनवाल,अंकित सिंह, सनी सिंह, अशोक संजय सिंह, सहित काफी संख्या में व्यापारी व नगर वासी मौजूद रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!