E-Paperhttps://upsandeshnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifकौशाम्बी
कौशांबी में सिलेंडर लीकेज से लगी आग पूरा घर जाल कर हुआ रखा
यूपी संदेश न्यूज नेटवर्क कौशाम्बी
सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरखास ग्राम पंचायत के यूसुफ़पुर में बीते मंगलवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद आग घर को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में आग लगे सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे स्थिति और भयावह हो गयी. इस घटना में घर के सदस्य तो बाल-बाल बच गये, लेकिन सामान, कपड़े, अनाज व पुआल आदि जल गया. घटना के बारे में बताया गया कि यूसुफपुर निवासी रामनरेश के घर उनकी पत्नी मंगलवार की शाम रसोई गैस वाले चूल्हे पर खाना बना रही थी इसी दौरान सिलेंडर में आग पकड़ गया और देखते-देखते आग कच्चे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. घर वाले बाहर निकल गये. इस बीच पूरा घर आग की तेज लपटों से घिर गया. इसी बीच सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था