कुंभ मेला जा रहे साधुओं का वाहन कोहरा की वजह से डिवाइडर पर चढ़ जाने से पलट गया
यूपी संदेश न्यूज नेटवर्क कौशाम्बी

कौशाम्बी जिला से कुंभ मेला जा रहे साधुओं का वाहन कोहरा के चलते अनियंत्रित होकर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया है हालांकि वाहन में सवार साधु को कोई गंभीर चोट नहीं आई है मौके पर पहुंची पुलिस ने साधुओं को वाहन से बाहर निकाला है और उन्हें कुंभ मेंला के लिए भेज दिया है जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या MP 31 ZB 3070 से कुंभ मेले में जा रहे दर्शनार्थी का वाहन कोहरा की वजह से काजीपुर में डिवाइडर पर चढ़ जाने के कारण पलट गया संदीपन घाट थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार कि जनहानि नहीं हुआ है।वाहन में सवार साधुओं को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।समान व अन्य वस्तुओं को दूसरे वाहन से कुंभ मेले में भेजवा दिया गया है।व दर्शनार्थी को भी सकुशल कुम्भ मेला भेज दिया गया है बताया जाता है कि कृष्ण बिहारी दास महाराज गिरिवर धारी आश्रम जिला सोपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश वा महाराज शिव कुशवाहा पुत्र रामचरण कुशवाहा बराड़ जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश के साथ महाकुंभ मेला प्रयागराज संगम क्षेत्र जा रहे थे और हादसे के शिकार हो गए हैं पुलिस ने बताया कि ला एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है।पुलिस द्वारा प्राइवेट क्रेन मंगवाकर गाड़ी को साइड करवा डिगा गया है मार्ग सुचारू रूप से संचालित है।