जुलाई माह से नही आया कोई सफाई कर्मी गांव में फैली गंदगी ज़िम्मेदार मौन*
यूपी संदेश न्यूज नेटवर्क कौशाम्बी

*ग्राम प्रधान की शिकायतों के बाद भी नही हो रही साफ़ सफाई*
कौशाम्बी मंझनपुर ब्लॉक के लहना ग्राम पंचायत में भैया लाल सफाई कर्मी कई वर्षों से तैनात था जुलाई माह में उसने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर जान देती उसके बाद से आज तक कोई भी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं किया गया। अधिकारियों से कई बार मिन्नतों के बाद सफाई कर्मी सारधा प्रसाद की नियुक्ति लहना ग्राम पंचायत में की गई लेकिन सफाई कर्मचारी को कोई जानता भी नहीं था कि यह ग्राम पंचायत लहान में तैनात किया गया है उसके बाद गांव में काफी गंदगी व गंदी सड़कों को देखते हुए अधिकारियों से साठगांठ कर अपना ट्रांसफर भी कर लिया मामले में जब अधिकारियों से वार्ता की गई तो अधिकारियों की ज़बा पर बस यही बना रहता था की टोली गठित कर गांव की सफाई करादी जाएगी, महीने दो महीने में टोली गठित होती थी गांव में आकर सफाई कर्मी की टोली आराम कर फोटो खिंचवाकर रवाना हो जाया करती है, मामले में यदि किसी प्रकार से अधिकारियों से वार्ता की जाती है तो जिला अधिकारी का हवाला देकर कलेक्ट्रेट सफाई करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है, गांव में नाली व सड़के बज बजा रही हैं लोगों का जीना दूभर है मामले की शिकायत ग्राम प्रधान ने कई बार जिम्मेदारों से की लेकिन उसके बाद भी कोई सफाई कर्मी ना तो नियुक्त किया जा रहा है और ना ही टीम गठित कर गांव की साफ सफाई कराई जा रही है इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है यदि समय रहते गांव की नाली और सड़के साफ सफाई नहीं कराई गई तो जल्द ही शिकायत जिला अधिकारी से की जाएगी। इस मामले में डी. पी.आर. ओ. अनिल कुमार सिंह से वार्ता की गई तो बोले इस संबंध में ग्राम पंचायत लहना के सफाई कर्मी की एडिओ पंचायत कमलाकांत से जानकारी मांगी गई है यदि सफाई कर्मी काम नहीं कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।