बॉर्डर पर बैरियर लगाकर व मोर्चा बनाकर की जा सुरक्षा,एसपी ने किया निरीक्षण
यूपी संदेश न्यूज नेटवर्क कौशाम्बी
*बॉर्डर पर बैरियर लगाकर व मोर्चा बनाकर की जा सुरक्षा,एसपी ने किया निरीक्षण
*एसपी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रिफलेक्टिव टेप भी लगवाए गए*
कौशाम्बी महाकुम्भ-2025 को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद कौशाम्बी में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सकाढ़ा तिराहा पर तथा अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर व मोर्चा बनाकर की जा रही सघन चेंकिग का निरीक्षण किया गया साथ ही ड्यूटी में मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने हेतु बताया गया तथा महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से वार्ता भी की गयी। इस दौरान एसपी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रिफलेक्टिव टेप भी लगवाए गए तथा सम्बन्धित को निर्देशित गया की जगह जगह रिफलेक्टिव टेप लगवाए जाए जिससे रात्रि व कोहरे में वाहन चालकों को लगाये गए संकेत दूर से स्पष्ट दिखे। इसी क्रम समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों के पुलिस बल द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाते हुये निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।