एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने लापता किशोर को पाँच घण्टे के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंपा
यूपी संदेश न्यूज नेटवर्क कौशांबी

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के कार्य की सराहना चारों ओर
*यूपी संदेश न्यूज़ रमाशंकर संवाददाता*
कौशाम्बी /जिले में बीते रात सैनी थाना इलाके के डोरमा गांव के रहने वाले अमित पांडे जिसकी उम्र तकरीबन 17 वर्ष है। अचानक वह लापता हो गया जिससे परिवार के लोग ढूंढते ढूंढते हलकान हो गए जब उसकी खोजबीन पर कहीं नहीं मिला तो अंत में परिवार के लोगों ने कौशांबी पुलिस का सहारा लेते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव से बताया कि उनका बेटा कहीं चला गया है। कुछ पता नहीं चल रहा है। उसके सारे नंबर स्विच ऑफ जा रहे हैं। और घर में सब लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। जैसे ही यह आवाज कौशाम्बी के ईमानदार एसपी बृजेश श्रीवास्तव तक पहुंची वैसे तुरंत ही एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को निर्देशित किया ।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने सर्च अभियान चलाया तो तकरीबन पाँच घंटे बाद किशोर को कौशांबी से सटे हुए इलाहाबाद जिले के बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया।
परिवार से मिलने के बाद अमित के परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे और कौशांबी पुलिस की स्पेशल टीम प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को दिल से दुआएं दे रहे हैं। की अधिकारी हो तो सिद्धार्थ सिंह जैसा।