कौशाम्बी
विधवा महिलाओं व गरीब लोगों का अंतोंदत्य कार्ड निरस्त किए जाने को लेकर लोगों ने जिला अधिकारी को सौंपे ज्ञापन।

कौशाम्बी,जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम लौगावा की रहने वाली धनपतिया ने लिखित पत्र देकर जिला अधिकारी को बताया कि शासन द्वारा अंतोदत्य कार्ड जारी हुआ था। जब से कार्ड जारी हुआ था बराबर राशन मिलता था। दिसम्बर 2021के बाद से राशन मिलना बंद हो गया। ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के कारण अधिकारियों से सांठ गांठ करके ग्रामवासियों का राशन कार्ड निरस्त करवा दिया है जिनका कार्ड निरस्त कराया वो, सीता देवी पत्नी संतलाल, धनपतियां पत्नी बचान, राम विशाल पुत्र अंगन, मैकू पुत्र दुज्जे, चमेली पत्नी शिवपाल, गुड़िया पत्नी सूरजबली, ज्ञानमती पत्नी महावीर, रामरती पत्नी स्व बायड, अंधरी पत्नी स्व अंधु, भानमती पत्नी ओमनारायण, शान्ती देवी पत्नी बंशी लाल ये सब लोग मिलकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन