*वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से किसान के चीथड़े उड़े परिवार में मचा कोहराम*
कौशांबी

यूपी संदेश न्यूज़ रमाशंकर मुख्य संवाददाता
कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार के पास दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञानी (58) निवासी कनवार खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार को रेलवे ट्रैक के पार उनके खेत में धान रोपाई हो रही थी। घर से मजदूरों के लिए नाश्ता पानी लेकर खेत जा रहे थे। कनवार अंडर पास के ऊपर फाटक से पूर्व की ओर से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे। उसी दरम्यान डाउन लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ज्ञानी के शरीर के चीथड़े उड़ गए। ट्रेन दुर्घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रेलवे पुलिस ने टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो यह हादसा अंडर पास बनाने वाले ठेकेदारों की वजह से हुआ है। बरसात का पानी अंडर पास में इतना भरा है कि पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके कारण लोग पटरी पारकर उस पार जाने के लिए विवश हो जाते हैं।