यूपी
इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल*
यूपी सन्देश न्यूज
*यूपी संदेश न्यूज़ रमाशंकर संवाददाता*
इलाहाबाद के मोती लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। ट्रेनी डॉक्टर से हैवानियत के विरोध में सोमवार को डॉक्टरों ने जहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया था और शाम को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी थी वहीं मंगलवार को दूसरे दिन भी जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर एसआरएन अस्पताल के गेट पर पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं