कौशाम्बी
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हुये पुलिस कर्मियों को दी भावभीनी विदाई*

विदाई समारोह में सबकी हुई आंखे नम, एएसपी, सीओ रहे मौजूद*
*यूपी संदेश न्यूज़ रमाशंकर मुख्य संवाददाता*
कौशाम्बी /एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हुये पुलिस कर्मियों को भावभीनी विदाई दी है।
बुधवार 31 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गाभाभी सभागार में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मीयों को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेट कर, प्रशस्ति पत्र देकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी चायल, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर भी मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी उ0नि0स0पु0 रामदुलार प्रसाद,म0उ0नि0ना०पु० शिवकुमारी यादव,उ0नि0ना०पु० श्याम बहादुर,उ0नि0ना०पु० राजगृही यादव,उ0नि0स0पु0 ब्रम्हानन्द्र यादव को दी गई विदाई