Uncategorized
लाखो की भीड़ के साथ उठा मासूम अली अज़गर का झूला, भीड़ कन्ट्रोल करने के लिए आग के भपके का इंतज़ाम*
पत्रकार पंकज कुमार यादव

*यूपी संदेश न्यूज़ रमाशंकर मुख्य संवाददाता*
मुहर्रम की 9 वीं तारीख़ को आज बहादुर गंज चक रौज़े से मासूम अली असग़र का झूला पूरी शानो शौकत से उठाया गया ,झूला करीब रात 12 बजे उठा भीड़ की वजह से एक साथ कंधा देने वालो का तांता लगा रहा ,भीड़ की वजह से शुरुआत में झूला एक ही जगह में ही मंडराता रहा बाद में झूला कमेटी की भपका टीम ने आग का भपका लगा लगा कर कंधा दे रहे लोगो को आगे बढ़ाया, आधे घण्टे की मशक्कत के बाद झूला GT रोड पर पहुँचा ,इस बार पुलिस का बंदोबस्त भी पहले से कहीं ज़्यादा अपडेट रहा ,झूला उठने के दौरान चक और लोकनाथ की हर गली के पास पुलिस के जवान ड्यूटी दे रहे और किसी को भी वाहन ले जाने नही दिया गया जिससे रोड खाली रही, DCP सिटी दीपक भूकर भी चौक और शाह गंज तक निरीक्षण करने के बाद अपने कार्यालय में डटे है।