डीएम और एसपी ने मोहर्रम के मद्देनजर ग्राम सभा सैयद सरावां का किया निरीक्षण*
यूपी संदेश न्यूज प्रदेश प्रभारी पंकज कुमार यादव

*माहौल को गंदा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अफवाहो पर ध्यान न दें डीएम एसपी*
*यूपी संदेश न्यूज़ रमाशंकर मुख्य संवाददाता*
चरवा,कौशाम्बी /जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने मोहर्रम के चलते शनिवार को जनपद के थाना चरवा अंर्तगत सैय्यद सरावां ग्राम सभा का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा. और ताजिया के रास्ते का भी जायज़ा लिया।इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित को दिशा- निर्देश भी जारी किए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही। ग्राम प्रधान असद हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव व पुलिस फोर्स के साथ हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मोहर्रम और अन्य त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ मैदान में उतरी और कौशांबी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जहां सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और सभी से मोहर्रम को सौहार्द बनाए रखने को कहा।