बसंत लाल पुत्र भजानिया या जबरदस्ती कब्जा कर रहा है जबकि मेरे पिता की सन 2006से 2007 मैं सरकारी आवास मिला था और मौके में बना है*

*यूपी संदेश न्यूज़ पवन ब्यूरो चीफ*
भैयालाल उर्फ चुन्नू पुत्र सुंदर निवासी ग्राम पोस्ट पल्हरी तहसील बबेरू थाना बिसंडा जिला बांदा का मूल निवासी है प्रार्थी 1 वर्ष पहले पंजाब मजदूरी करने चला गया था तब गांव के ही बसंत लाल पुत्र भजनिया जबरदस्ती कब्जा कर रहा है और कहता है कि मेरे पिता की जमीन है जबकि हम लोग लगभग 5 वर्ष पूर्व से रह रहे हैं जबकि हमारे पिता की सरकारी कॉलोनी बनी हुई है जब मैं पंजाब से आया तो दीवाल बनाकर लेटंर डाल दिया है प्रार्थी एसडीएम बबेरू को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी लेखपाल मौके में आए और जांच की गई तो उन्होंने कहा तुम्हारा घर है तो आराम से रहो जब मैं पत्नी एवं छपरा बनाया तो बसंत लाल के लड़के एवं पत्नी और बहन एवं लड़की सब लोग आए और गाली गलौज किया और मेरा छपरा तोड़ दिया और मेरी पन्नी काले रंग की ले गए इस पन्नी को श्रमिक अनशन करके बांदा लगा कर बैठा और नेताओं के द्वारा अधिकारियों का दबाव बनाता है जब नेताओं हकीकत की जानकारी होती है तो वह लोग नहीं सुनते हैं तब फर्जी गिराधार आरोप लगाकर श्रमिक अनशन में बैठा है और अधिकारियों पर दबाव बनाता है